preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना सरवाड द्वारा खानाबदोस महिला के साथ गैंगरेप के आरोपी को किया गिरफतार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार से सम्बन्धित अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये प्रकरण संख्या 207/2024 21 को धारा 323, 376डी भा०द०स० में बलात्कार अभियुक्त शंकर को गिरफतार किया गया परिवादिया/पीडिता ने दौरानें ईलाज राजकीय चिकित्सालय सरवाड में पर्चा बयान इस आशय का दिया की में पढ़ी लिखी नहीं हूँ व मां-बाप शांत हो गये मेरी शादी 10-12 साल पहले हुई थी मेरे पति ने दुसरी शादी कर ली तीनों बच्चे मेरे पति के पास ही है मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था तो में टेक्सी में बेठकर सरवाड आ गई अपना पेट भरने के लिए मुझे सरवाड आये डेढ़ महीना हो गया में कचरा बीनती हूँ रोज के 60-70 रूपये कमा लेती हूं में खिरीया रोड के पास बनी खुली दुकाने मे सो जाती हूँ मैं खाना सरवाड दरगाह में मांगकर खा लेती हूँ आज दिन के 12 बजे खीरिया रोड कचरा चुग रही थी तब तीन आदमी वहां आये दो का नाम शंकर है जो मालीया के है तीसरे का नाम सांवरा है तीनों सरवाड के रहने वाले है मुझे ये तीनों आदमी बिलायती बम्बूलों में ले गये तीनों ने खुद ने दारू पी व मुझे भी दारू पिला दी तीनों ने मेरे साथ गलत काम किया मेरी इज्जत लूट ली मेरे कपडे फाड दिये तीनों ने मेरे साथ लात घूसो से मारपीट भी की है तीनों रोज ठेके पर दारू पीने आते है इसलिए मैं इनको जानती हूँ आदि पर्चा पर प्रकरण संख्या 207/2024 धारा 323, 376डी भादस में दर्ज कर अनुसंधान हर्षित शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत केकडी जिला केकडी द्वारा किया जा रहा है प्रकरण में पीडिता का बलात्संग एंव मारपीट की चोटो का मेडिकल मुआयना व ईलाज कराया गया प्रकरण में बयान पीडिता व गवाहान के लिये गये घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा मोका मुर्तिब किया गया प्रकरण के आरोपीगण की तलाश की जाकर नामजद आरोपी शंकर को दस्तयाब किया जाकर उससे तफतीश की जाकर उसके विरूद्ध जुर्म साबित पाया जाने पर प्रकरण में गिरफतार किया गया है प्रकरण में अन्य आरोपीगण के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान जारी है वहीं गिरफ्तार आरोपी शंकर पुत्र स्व० गंगाराम माली जाति माली उम्र 45 वर्ष निवासी भाटो का मौहल्ला ने पुलिस ने गिरफ़्तार किया है इस दौरान पुलिस टीम में सत्यवान उनि० थानाधिकारी, पुलिस थाना सरवाड़ व जितेन्द्र हैड कानि0 1489, वृत कार्यालय केकड़ी बनवारीलाल हैड कानि0 1284, पुलिस थाना सरवाड़ व दातार सिंह कानि० 1041, पुलिस थाना सरवाड़ का विशेष योगदान रहा


Share