राजकमल मील कॉलोनी पर रेरा ने लगाई रोक पर अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया कर रहा है धड़ल्ले से अवैध निर्माण
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी राजस्थान धड़कन न्यूज़ के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर राजकमल मिल के मामले रेरा ( राजस्थान रियल स्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ) ने प्लाट के बैचान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है आपको बता दे शहर में अवैध कॉलोनीयों को लेकर 24/3/2024 राजस्थान धड़कन न्यूज़ के माध्यम से उठाया गया था जिसके बाद तहसीलदार नीरज रावत से राजकमल मील कॉलोनी की रजिस्ट्री के बारे में पूछने की कई बार कोशिश करने के बाद भी तहसीलदार नीरज रावत द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया चूंकि राजकमल मील कॉलोनी एक अवैध कॉलोनी है जैसा कि बार बार काफी लंबे समय से सार्वजनिक हित में समाचार पत्र के माध्यम से बताया जा रहा है राजकमल मील की जमीन बाजार नंबर 6 रामगंजमंडी में स्थित है जिसमें राजकमल मील की जमीन पर एक कॉलोनी काटी जा रही है जो कॉलोनी कन्वर्ट नहीं हैं लेकिन लगातार कॉलोनी के अंदर धड़ल्ले पर सड़क निर्माण काम चल रहा है जिसकी सूचना नगर पालिका ईओ उपखंड अधिकारी को दी गई जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना प्रशासनिक का अधिकारियों की मिली भगत दर्शाता है जब दोनों ही अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों द्वार फोन नहीं उठाया गया