अपहरण कर फिरौती वसूली करने वाली घटना का पर्दाफाश मास्टरमाईड सलमान उर्फ कूका व अन्य 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा अवगत कराया कि 19.6.2024 को परिवादी नरेश मनकानी पुत्र भगवानदास मनकानी, जाति सिंधी उम्र 35 साल, निवासी चन्द्रवरदाई नगर, पुलिस थाना रामगंज अजमेर थाने पर उपस्थित होकर सोमलपुर निवासी सलमान उर्फ कूका और उसके साथियो द्वारा अपहरण कर 20 लाख रूपये फिरौती वसूल करने के सबंध में रिपोर्ट पेश कर प्रकरण संख्या 220/2024 धारा 323,342,365,386,34 भा.द.स मे पंजीबद्ध करवाया जिस पर दुर्ग सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर व ओम प्रकाश उप अधीक्षक पुलिस वृत दक्षिण नगर अजमेर के निर्देशन मे रविन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रामगंज के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया घटना 19.06.2024 को परिवादी नरेश मनकानी पुत्र भगवानदास मनकानी, जाति सिंधी उम्र 35 साल, निवासी चन्द्रवरदाई नगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर ने उपस्थ्ति थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी सोमलपुर रोड पर सुफी मस्जिद के पास प्लास्टिक फैक्ट्री है सुबह 11.30 12.00 बजे के लगभग में अपने कार्य में बैठा था मेरे पास मेरे मोबाइल नं 9680586663 पर 08107731758 से कॉल आया कॉल करने वाले ने अपना नाम कुका बताया और मुझे फैक्ट्री के मेंन गेट के बाहर बुलाया और मुझे कार में बैठाया उसके पास काली हौंडा सिटी कार थी जिसके कोई नंबर प्लेट नहीं थी कांच भी सारे काले थे फिर कुका ने मुझे कहा कि तेरा कमरू भाई से क्या लफड़ा चल रहा है तो मैंने कहा कि मेरा उससे कोई विवाद नहीं है तो उसने मेरे अपनी कमर से एक पिस्टल निकाली और मेरी कमर पर तान दी तभी एक साथी और आया कार में बैठ गया और उसे उसने भी मेरे ऊपर पिस्टल तान दी और बोला कि हमें तेरी सुपारी मिली है चुप-चाप बैठा रह नहीं तो अभी गोली मार देंगे यह लोग मुझे चंदवाला की तरफ ले गए जहां से दो व्यक्ति कार में और भी बैठ गए उनके पास भी पिस्टले थी फिर उन्होंने कहा कि हमें तुझे मारने के लिए 40 लाख की सुपारी मिली है अगर तू हमें 40 लाख रु अभी और एक दुकान दे तो तेरे को हम छोड़ देंगे मुझे इन्होंने गर्दन पर मारा और गांव में एक चौराहे पर घुटने के बल बैठा दिया फिर चारों ने मेरे पर पिस्टल तानी और बोला कि तुझे भी मारेंगे और तेरे भाई एवं घर वालों को भी मार देंगे तथा इस गांव पर काम भी नहीं करने देंगे मुझसे यह कहा कि अपने भाई को फोन कर और कुछ भी उल्टा-सुल्टा नहीं बोलेगा और सिंधी में भी बात नहीं करेगा और कहा कि जरा सी भी होशियारी करी तो यही चारों तुझे गोली मार देंगे मैं डर गया मेरे भाई को कॉल किया उन चारों लोगों ने मुझे यह कहा कि अपने भाई से कहना कि कोई सौदा फायदे में मिल रहा है किसी के दुकान की कुडकी हो रही है उसको तत्काल 20 लाख चाहिए यह कहके पैसे मंगवा मैं यही अपने भाई को बोला और लगभग आधे पौने घंटे में पैसे भाई ने नासिर भाई के साथ पैसे भेजे जो कि हमारा पुराना रंजिश है उन्होंने कहा था कि हम नासिर से रास्ते में पैसे ले लेंगे मेरे कहने पर इन्होंने नासिर से सुफी मस्जिद के आस-पास पैसे लिए और मुझे चंदवाला में छोड़ दिया फिर ये मुझे यह धमकी देकर गए कि अगर तूने इस घटना की जानकारी तेरे घर वालों को या पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा और मेरे से वीडियो बनवाया की पैसे हम दूसरे काम के लिए ले रहे हैं जिसकी रिकॉर्डिंग उनके खुद के पास ही है फिर यह लोग चले गए आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण मे आरोपी घटना कारित करने के उपरान्त आरोपीगण बिना नम्बरी कार मे वारदात कर फरार हो गये थे जिस पर थाना पर संयुक्त टीम गठित कर आस पास के क्षेत्रो मे लगे हुये सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया व मुखबिरो से सम्पर्क कर आरोपीगणो व संदिग्ध कार की तलाश हेतु हिदायत की गयी थाना हाजा से रवानाशुदा टीमो के द्वारा विभिन्न हाईवे टोल और बाजारो मे लगे हुये लगभग 350 कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया आरोपीगण बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे और अधिक देर तक एक जगह पर नही रूक रहे थे आरोपीगणो की तलाश तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर करते हुये आरोपीगण 1 सलमान उर्फ कूका पुत्र ताजू खान जाति चीता उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज 2. साजन पुत्र सत्तार जाति चीता उम्र 25 वर्ष निवासी हरियाली बाडिया सोमलपुर पुलिस थाना रामगंज 3 फिरोज पुत्र अशरफ जाति मेहरात उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लसानिया प्रथम पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया मुल्जिम सलमान उर्फ कूका द्वारा फिरौती की राशि में एक कार खरीदी की गयी जिसको आरोपी से बरामद कर जब्त की गयी प्रकरण हाजा मे मुल्जिम सलमान उर्फ कूका के अन्य साथियो की तलाश जारी है कार्यवाही में सम्मलित टीम मे रविन्द्र सिंह खीची पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रामगंज, अजमेर श्याम सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी अलवर गेट अजमेर दिनेश कुमावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी आदर्शनगर अजमेर होशियार सिंह सउनि.दूर्गेश सिंह सउनि साईबर सैल अजमेर धीर सिह है.का.हेमन्त (विशेष योगदान)संदीप (विशेष योगदान) शेर सिह प्रकाश सिह राजेश किशनलाल चालक पुलिस थाना रामगंज अजमेर शामिल रहे