preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

बारिश से बचाव के चलते भैंस को लगा करंट हुई मौत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ हितेश सुथार सलूंबर जिले के मांडली ग्राम पंचायत के धावड़ी गांव में आज अचानक बारिश होने से बारिश से बचने के लिए भैंस दौड़ पड़ी जिससे पास मे करंट की डीपी लगी हुई थी उसके अर्थिंग वायर लगे हुए थे जिससे अचानक भैंस को करंट लग गया जिससे मौके पर ही भैंस की मौत हो गई हितेश जोशी ने बताया की गोता हीरा मीणा की भैंस है रोजाना यहाँ चरने के लिए आती है


Share