अवैध बजरी परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर जब्त
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के द्वारा जिले में अवैध बजरी तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु माण्डली पहुंचे जहा पर एक ट्रेक्टर मय ट्रोली रेत (बजरी) भरे हुए को देखा जिसको हाथ का इशारा किया तो चालक मय ट्रेक्टर को तेज गति से भगाने लगा जिसका वाहन से पिछा किया तो मौके पर चालक ट्रेक्टर मय टोली रेत भरी हुयी छोड कर भाग गया जिसका पिछा किया नही मिला मोके पर खडे ट्रेक्टर बिना नम्बरी जिसके आगे पीछे नंबर नही थे बजरी से भरे ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त कर थाने पर पहुंच आरोपी चालक के विरूद्ध प्रकरण संख्या 120/2024 धारा 379 भादस, धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट 1957 तथा नियम 54 व 60 राजस्थान खनिज नियमावली 2017 में पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है