आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के 947 पदों की जगह अब 1262 पदों की भर्ती का रास्ता साफ
दैनिक राजस्थान धड़कन न्यूज़ मनोज आचार्य
आज उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा के सिविल लाइन स्थित आवास पर आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड भर्ती के चयनित सैकड़ो अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देकर जल्द नियुक्ति दिलवाने की मांग की जिस पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने दिया अभ्यर्थियों को इस भर्ती 315 पद अतिरिक्त जोड़कर इसी महीने में कुल 1262 पदों पर चयन सूची जारी करने का दिया आश्वासन कहा इस भर्ती को जल्द पूरी करवाते हुए विभाग में बचे रिक्त पदों पर जल्द ही नई भर्ती हेतु सरकार को भेजी जाएगी अर्थना उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बेरोजगार आयुष नर्सेज में छाई खुशी की लहर बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का 50 मीटर साफा बंधाकर गुलदस्ता भेंट कर खिलाई मिठाई आज बेरोजगार संघ से दीपेश गुर्जर, कौशलेंद्र सिंह मीणा चंद्रमोहन मीणा, शोभा देवी,रेखा राव सहित सैंकड़ो चयनित अभ्यर्थी रहे मौजूद