preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना गांधीनगर की कार्यवाही अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूसो के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ निर्मल जैन किशनगढ़ जिला अजमेर मे हो रही अवैध फायर ऑर्म्स व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने हेतू देवेन्द्र कुमार विश्नोई आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार एवं दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर महिपाल चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत किशनगढ शहर के निर्देशन में मन थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर के नेतृत्व में थाना हाजा पर टीम का गठन कर आरोपी कपिल शर्मा के कब्जे से एक अवैध हथियार पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस व वाहन कार न. आरजे 47 टीसी-0041 को जप्त किया गया घटना 23.06.2024 को थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी मय जाप्ता के साथ दौराने गस्त अभियुक्त कपिल शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा जाति ब्रहाम्ण उम्र 34 साल निवासी ग्राम पिगुन पुलिस थाना नरैना जिला दूदू हाल रघूनाथ कॉलोनी मालपुरा रोड दूदू पुलिस थाना दूदू जिला दूदू को एक अवैध हथियार पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस मय एक मारूति बैलेनो कार न.आरजे 47-टीसी-0041 के गिरफतार कर अभियोग संख्या 215/2024 धारा 3/25 (1) (1-B) आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है अभियुक्त से उक्त अवैध हथियार पिस्टल के संबंध में अनुसंधान जारी है पुलिस टीम मे सुरेश कुमार सोनी पु.नि.थानाधिकारी जगदेव कुमार स.उ.नि.सुरेन्द्र सिंह मोहन पुरी राजेन्द्र पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर का सहयोग रहा


Share