सुकेत पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला आरोपियों जुलुस
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सुकेत में रविवार को पुलिस ने चोरी के आरोपियों का जुलूस निकाला पुलिस ने 5 आरोपीयों को पुरे कस्बे में घुमाया पुरा मामला सुकेत थाना क्षेत्र का है जहां आए दिन होने वाली चोरी से लोग परेशान थे पुलिस ने खेतों में लगी पानी की मोटर पंप सहित केबल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से केबल बरामद की है सुकेत पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों का कस्बे मे पैदल जुलूस भी निकाला। जुलूस थाने से शुरू किया गया इस दौरान सभी आरोपियों को पैदल हाट बाजार तक ले जाया गया सभी आरोपी सुकेत और झालावाड़ क्षेत्र के निवासी हैं पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र सिंह पारीक ने बताया कि सुकेत थाना क्षेत्र आए दिन खेतो से मोटर केबल आदि उपकरण चोरी हो रहे थे जिसके बाद सुकेत थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था टीम ने सतर्कता से काम करते हुए पानी का इंजन मोटर और केबल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी चोर राजू अखलाख समीर वाजिद और रईस को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पानी का इंजन मोटर और केबल भी बरामद किए गए है कार्रवाई को अंजाम देने में जुल्मी चौकी पर तैनात पुलिस जवान चंद्रशेखर और करतार की विशेष भूमिका रही मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जारी है