preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

सफाई कर्मचारी बने बैठे बाबू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर एक तरफ तो वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है वार्डों में समय पर कचरा नहीं उठ रहा है साफ सफाई नहीं हो रही है वार्ड 94 ग्रेटर नगर निगम के कर्मचारी कार्यालय में बाबू के जैसे बने बैठे हैं मनमर्जी से आना मनमर्जी से जाना समय की कोई पाबंदी नहीं है दूसरी और सांगानेर नगर निगम उपायुक्त का कहना है कि किसी भी कर्मचारी को सांगानेर जोन कार्यालय में कार्य हेतु नहीं लगाया हुआ है पार्षद प्रतनिधि अमित सैनी को भी अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि संबंध में उपायुक्त से बात करेंगे सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य निरीक्षक से मालूम किया उन्होंने बताया की कर्मचारी मेरे वार्ड में ही है वार्ड के हाजिरी रजिस्टर में ही हाजिरी करते हैं क्या खेल चल रहा है इसके पीछे क्या उच्च अधिकारियों का हाथ है इनके ऊपर या फिर किसी नेताओं के प्रेशर से चल रहा है या फिर और ही कुछ कहानी चल रही है वार्ड 94 के कर्मचारी को लेकर सफाई कर्मचारी बने बैठे बाबू कब होगी नजर उच्च अधिकारियों की


Share