preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

परसाद पुलिस द्वारा धोखाधडी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा जिले मे तफ्तीश प्रकरणो वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये आदेश की की पालना मे अशोक बुटोलिया अति. पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के निर्देशन में एवं मदन विश्नोई वृताधिकारी वृत सराडा के निकट सुपरविजन मे परसाद थाना के प्रकरण संख्या 36/2023 धारा.. 420,465, 467,468,471,166, 167, 120बी भादस में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र की गिरफ्‌तारी हेतु उमेशचन्द्र सनाढ्य उप.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना परसाद जिला सलूम्बर द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टिम द्वारा वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र डालचन्द उर्फ दाडमचन्द कलाल निवासी परसाद थाना परसाद जिला सलूम्बर को गिरफ्तार किया गया
प्रार्थी भंवरसिंह की रिपोर्ट थी कि मेरे पिता की कब्जेशुदा एक वाद बाबत घोषणा कराने एवं कब्जेयाबी व स्थाई निषेधाज्ञा प्रकरण सं. 14/2014 में निर्णय दिनांक 19.12.2019 को पारित हुआ हो प्रकरण प्रार्थी भंवर सिंह को कब्जा सुपुर्द करने का आदेश हुआ है चूंकि उक्त निर्णय के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर में एस.बी. सिविल फर्स्ट अपील नम्बर 606/2020 विचाराधीन है उसी पट्टे पर बने मकान पर ही नया पट्टा संख्या 59109 दिनांक 22.02.2021 को ग्राम पंचायत परसाद द्वारा जारी किया गया है जिससे यह स्पष्ट है कि वादग्रस्त पट्टे पर प्रार्थी भंवर सिंह के पक्ष में निर्णय पारित होने के कारण प्रकरण अप्रार्थी राजेन्द्र कलाल ने सरपंच बदकी देवी ग्राम पंचायत परसाद एवं ग्राम विकास अधिकारी केशुलाल मीणा से मिलीभगत कर दुष्प्रेरण पूर्वक षडयन्त्र रचकर प्रार्थी भंवर सिंह को हानि पहुंचाने की नियत से तथा अप्रार्थीगण को लाभ होने के कारण तथ्यों को छुपाकर पटटा संख्या 59109 की मिसल में अंकित तथ्य व पट्टा जारी करने की सभी शर्ते पूरी नहीं की जाकर पट्टा सं. 59109 जारी किया जाने से कार्यवाही करावे जिस पर प्रकरण संख्या 36/2023 धारा 420,465,467, 468,471, 166,167,120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया तथा अनुसंधान कर जुर्म प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त राजेन्द्र कलाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खेरवाडा में पेश किया जिस पर माननीय न्यायाधीश द्वारा बाद अवलोकन पत्रावली के माननीय न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त का 15 योम जेसी रिमाण्ड स्वीकृत की जिस पर अभियुक्त को जेसी रिमाण्ड प्राप्त कर जिला उप कारागृह डुंगरपुर में पेश किया जो न्यायिक अभिरक्षा मे है
टीमः- 1. भेरूसिह सउनि. 2. पुष्पेन्द्र हैड कानि न 26 3. गौतमलाल कानि. 2377 4. गोपाललाल कानि. 2679
5. मांगीलाल कानि. 2507


Share