preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को अवैध हथियार एवम चोरी की बाइक के साथ जिला पुलिस स्पेशल व सरवाड़ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ़्तार सरवाड़ विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ फोटो/विडियो अपलोड कर आमजन में दहशत का माहौल फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन मे जिला स्पेशल टीम केकडी व पुलिस थाना सरवाड की गठित टीम ने थानाधिकारी सरवाड के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश मोइन चौहान उर्फ पांचु को अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ़्तार किया वहीं 24 को मन सत्यवान सिंह उ.नि/थानाधिकारी मय जाप्ते के थाना हाजा से वास्ते जरायम कट्रोल लोकल एक्ट व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी राज. द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु थाने से रवाना होकर गश्त करता हुआ समय 04.50 पी.एम. पर चमन चौराहा सरवाड पहुँचा जहाँ पर राजेश हैड कानि. 389 व रामराज कानि. 2118 जिला स्पेशल टीम केकडी ने मन सत्यवान सिंह उ.नि को जरिये दूरभाष ईत्तला दी कि अजमेर रोड फतेहगढ़ तिराहे के पास एक युवक जिसके पास में एक अवैध देशी कट्टा हथियार है जो बिना नम्बरी हिरो होन्डा सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल पर बैठा कही जाने की फिराक मे है आदि इत्तला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाया जाकर प्राप्त इत्तला मुताबिक अजमेर रोड फतेहगढ़ तिराहे के पास पहुंचा तो प्राप्त इतला के बताये हुए हुलिये का एक युवक बिना नम्बरी हिरो होन्डा सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल पर बैठा दिखा जो मन थानाधिकारी मय बावर्दी जाप्ता को देखकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने लगा जिसको हमराही जाप्ता की मदद से बमुश्किल पकड कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सांपला गेट का होना बताया जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा हथियार व बिना नम्बरी चोरी की मोटरसाईकिल को जप्त किया गया उक्त व्यक्ति द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के एक देशी कट्टा हथियार अपने कब्जे मे रख परिवहन करना अपराध अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की हद में आना पाये जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तारी के नियमानुसार गिरफतार किया गया आदि पर प्रकरण संख्या 209/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है वहीं उक्त आरोपी 18 को थाना हाजा परिसर में बने लेट-बाथ से पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था जिसकी गहनता से तलाश की गई जो नही मिलने पर गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से तथा साईबर टीम की मदद से पांच दिन पहले पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुए मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सांपला गेट सरवाड जिला केकडी को अवैध हथियार देशी कट्टा मय चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफतार किया गया जिसके पूर्व मे चोरी, नकबजनी व लडाई झगडे के कई प्रकरण न्यायालय/थानो में विचाराधीन है जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है तथा ओर भी कई वारदाते खुलने का अंदेशा है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त :- मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी हैंसरवाड़ विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ फोटो/विडियो अपलोड कर आमजन में दहशत का माहौल फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन मे जिला स्पेशल टीम केकडी व पुलिस थाना सरवाड की गठित टीम ने थानाधिकारी सरवाड के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश मोइन चौहान उर्फ पांचु को अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ़्तार किया वहीं 24 को मन सत्यवान सिंह उ.नि/थानाधिकारी मय जाप्ते के थाना हाजा से वास्ते जरायम कट्रोल लोकल एक्ट व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी राज. द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु थाने से रवाना होकर गश्त करता हुआ समय 04.50 पी.एम. पर चमन चौराहा सरवाड पहुँचा जहाँ पर राजेश हैड कानि. 389 व रामराज कानि. 2118 जिला स्पेशल टीम केकडी ने मन सत्यवान सिंह उ.नि को जरिये दूरभाष ईत्तला दी कि अजमेर रोड फतेहगढ़ तिराहे के पास एक युवक जिसके पास में एक अवैध देशी कट्टा हथियार है जो बिना नम्बरी हिरो होन्डा सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल पर बैठा कही जाने की फिराक मे है आदि इत्तला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाया जाकर प्राप्त इत्तला मुताबिक अजमेर रोड फतेहगढ़ तिराहे के पास पहुंचा तो प्राप्त इतला के बताये हुए हुलिये का एक युवक बिना नम्बरी हिरो होन्डा सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल पर बैठा दिखा जो मन थानाधिकारी मय बावर्दी जाप्ता को देखकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने लगा जिसको हमराही जाप्ता की मदद से बमुश्किल पकड कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सांपला गेट का होना बताया जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा हथियार व बिना नम्बरी चोरी की मोटरसाईकिल को जप्त किया गया उक्त व्यक्ति द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के एक देशी कट्टा हथियार अपने कब्जे मे रख परिवहन करना अपराध अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की हद में आना पाये जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तारी के नियमानुसार गिरफतार किया गया आदि पर प्रकरण संख्या 209/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है वहीं उक्त आरोपी 18 को थाना हाजा परिसर में बने लेट-बाथ से पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था जिसकी गहनता से तलाश की गई जो नही मिलने पर गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से तथा साईबर टीम की मदद से पांच दिन पहले पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुए मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सांपला गेट सरवाड जिला केकडी को अवैध हथियार देशी कट्टा मय चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफतार किया गया जिसके पूर्व मे चोरी, नकबजनी व लडाई झगडे के कई प्रकरण न्यायालय/थानो में विचाराधीन है जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है तथा ओर भी कई वारदाते खुलने का अंदेशा है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त :- मोइन चौहान उर्फ पांचु पुत्र उस्मान मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी हैं


Share