पुलिस चौकी सल्लाडा पर पुलिस जाप्ते से हाथापाई करने वाले दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली, पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के निर्देशानुसार जिला सलूम्बर में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना में व अशोक बुटालिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन में एवं मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सराडा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सराडा राजेश कुमार की टीम द्वारा बदमाश प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस चौकी सल्लाडा पर पुलिस जाप्ते के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मुख्य दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए
24 जून की रात्री करीब 09 बजे की पुलिस चौकी सल्लाडा पर तैनात कानि. शुभम चौकी पर उपस्थित था उसी वक्त चौकी पर लक्ष्मण मीणा भुतपुर्व सरपंच ग्राम बडगाव हाल जिला परिषद सदस्य अपनी गाडी में गंगाराम व एक अन्य व्यक्ति के साथ चौकी के बाहर आया एवम कानि. चौकी के बाहर आया तो लक्ष्मण ने कानि. को कहा कि तु सर्कल में मेरे आदमीयो को रोक टोक कर रहा है तुझे एक मिनिट मे एपीओ करा दूंगा, ट्रांसफर करवा दूंगा इस प्रकार की धमकीयां देकर अपनी गाडी लेकर चला गया उसी वक्त प्रकाश पुत्र लालजी कीर, दिनेश पुत्र लालजी कीर, रमण कीर तीनों चौकी के पास खडे थे तो कानि. द्वारा पुछा गया कि तुम तीनों यहां क्यों खडे हो रात्रि का वक्त हो गया है अपने-अपने घर चले जाओ जिस पर प्रकाश, दिनेश व रमण तीनों आये प्रकाश व दिनेश दोनों कानि. शुभम को कहने लगे कि तुम पुलिस वाले हमारा क्या बिगाड सकते हो यह कहते हुये प्रकाश तथा दिनेश कानि. शुभम के साथ हाथापाई शुरु कर दी इतने में मौके पर चौकी इंचार्ज हेमराज सउनि के आने पर तीनों मौके से भाग गये इस मामले पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना एवं चौकी जाप्ता द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुये कानि. के साथ हाथापायी करने वाले मुख्य अभियुक्त प्रकाश पुत्र लालजी कीर
उम्र 25 वर्ष एवं दिनेश पुत्र लालजी कीर उम्र 23 वर्ष निवासी सल्लाडा, थाना सराडा, जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी हो शेष आरोपीगण की तलाश जारी है
पुलिस टीमः- 1. राजेश कुमार थानाधिकारी 2. हेमराज स.उ.नि. 3. मणीलाल हैड कानि 4. तख्त सिंह हैड कानि. 5. मधुसूदन सिंह कानि. 6. कालुराम कानि. 7. हरीश कानि. 8. शुभम कानि. 9. आशा महिला कानि का सहयोग रहा