आशिर्वाद गार्डन कमलुदिया भेरूजी के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर भाजपा ने सोपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर भाजपा नगर मंडल एवम पार्षद द्वारा नगर परिषद आयुक्त को आशीर्वाद गार्डन के पास कमलुदिया भेरूजी के पास हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया की नगर परिषद की पिछली बैठक के दौरान कमलुदिया भेरूजी के दोनो तरफ से रोड बनाने व वहाँ पर सर्कल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, परन्तु आज तक न तो वहाँ पर सर्कल बनाया गया ना ही रोड को प्रस्ताव के अनुरूप बनाया गया जिसके कारण नदी के समीप वाली जगह पर निजी कब्जे किये जा रहे है और वहाँ पर मिट्टी डालकर भराव किया जा रहा हैं निजी बोर्ड भी लगाया गया साथ इस मामले में विपक्षी पार्षदों द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन परिषद की अनदेखी से बोर्ड, पत्थर यथावत पडे हुए है पहले से ही वर्णित स्थान का रास्ता संकडा हैं, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में बाधाएँ उत्पन्न होती है एवं आये दिन कोई न कोई छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है, कुछ लोगों द्वारा वहाँ पर केबिन भी रखे गये हैं, जिससे अतिक्रमण हो रहा है अतः इस प्रकार की प्रवृती पर अंकुश के लिये तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए ज्ञापन सौंपते समय प्रभुलाल जैन नेता प्रतिपक्ष, पार्षद दिलीप खटीक मगन सुथार कपिल लड्डा पार्षद प्रतिनिधि गिरीश पटेल कुलदीप वैष्णव महिपाल जैन अंसार अहमद जितेंद्र भोई उपस्थित रहे