राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सलूंबर सभागार पर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून 2024 को सभी जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सलूंबर सभागार में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होगा
वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिसंबर 2023 से जून 2024 तक नवनियुक्त विभिन्न विभागों के कार्मिकों का स्वागत एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों संबंधी आदेश जारी कर के कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशानिर्देष जारी किए एवं सभी विभागों को निर्देषित किया कि उनके विभाग में नियुक्त नव नियुक्त कार्मिकों की दिनांक 29 जून 2024 को पंचायत समिति सलूंबर सभागार में प्रातः 11.00 बजे आयोजित मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सूनिश्चित करें