preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

मुनि अपूर्व व अर्पित सागर का वर्षायोग सलूंबर में 12 जुलाई को होगा मंगल प्रवेश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में मुनि अपूर्व व अर्पित सागर का वर्षायोग सलूंबर में 12 जुलाई को होगा मंगल प्रवेश होगा हाड़ारानी के बलिदान के नाम से विख्यात सलूंबर धर्म नगरी में मुनि अपूर्व सागर व अर्पित सागर ससंघ ने 2024 के वर्षायोग करने की घोषणा की मुनिसंघ सेवा समिति के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने बताया कि सलूंबर सकल दिगंबर जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल मुनीसंघ अध्यक्ष दिनेशचन्द्र ढालावत के निर्देशन में गिंगला गाँव में विराजित युग़ल मुनि अपूर्व सागर व अर्पित सागर को 2024 का वर्षायोग सलूंबर में करने हेतु निवेदन करने पहुँचा युग़ल मुनि के चातुर्मास का सलूंबर होने की संभावना को भाँपते हुए नगर के श्रावक-श्राविकाओ का उत्साह देखते ही बन रहा था महिलायें अपने साथ हातों में अर्घ्य से सजे थाल लेकर नाचते गाते व पुरुष जयकारा लगाते हुए मुनि श्री के चरणों में पंहुचा समाज के सेठ लक्ष्मीलाल ढालावत रमेश कुणीया व मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रभुलाल जैन बोर्डिंग कमेटी सचिव यशवंत नावडीया ने अपनी अपनी समाज की तरफ़ से वर्षायोग हेतु विशेष निवेदन किया सलूंबर समाज के निवेदन व अथक प्रयास को देखते हुए मुनिश्री ने अपने आशीर्वचन में 20 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद 2024 के चातुर्मास सलूंबर में करने की घोषणा कर सभा में आनंद और उत्साह भर दिया हर कोई आमजन एक दूसरे को बधाई देता दिख रहा था पूरा गिंगला गाँव मुनि के जयकारो से गुंजायमान हो गया इस अवसर पर सलूंबर समाज से हीरालाल रायकिया बदमिलाल सिंघवि कैलाशचंद्र गुणावत यशवंत पारडिया महावीर दोषी नरेश दोषी मणिलाल मालवी कालुलाल सिंघवी महावीर रगजियोत कन्हैयालाल मुनीसंघ सरक्षक धीरजमल भुता सचिव अक्षय गड़िया बद्रीलाल कंठालिया उपाध्यक्ष गणेशलाल मालवी महिला मण्डल अध्यक्ष सुमित्रा भीमावत सोनिया ढालावत उपाध्यक्ष केसर देवी मंजु देवी सज्जन देवी सविता पारडिया सुलोचना गुणमाला ज्योति शाह रंजना कविता रीना विमला ढालावत शांति मंजु तोरावत तारा देवी आदि श्रावक-श्राविकाए उपस्थित रहे


Share