preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना थोई की अवैध गतिविधियों में संलिप्त होटल संचालक के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रामफूल बेरवा नीमकाथाना महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज सीकर सत्येन्द्र सिंह आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत आईपीएस ने पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार होटल ढाबों में अवांछनीय व अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होटल संचालकों तथा फरार अपराधियों जो होटल ढाबों में शरण लेते के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये उच्चाधिकारियों के निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा आरपीएस व उमेश गुप्ता वृत्ताधिकारी अजीतगढ़ के निर्देशन में मन इन्द्राज सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना थोई और जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त/फरार अपराधी जो होटल ढाबों में शरण लेते हैं कि धरपकड़ के दौराने संयुक्त कार्यवाही करते हुये रॉयल होटल छापर पुलिस थाना थोई के संचालक नरेश पुत्र हरफूल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी राणासर पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला नीमकाथाना को अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया


Share