preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

कोटा मंडाना टोल पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार बड़ा हादसा टला

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा मंडाना टोल नाके पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई बैलेंस बिगड़ने पर कार रोड़ पर बने डिवाइडर से टकरा गई कार में चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे सवार थे टोलकर्मियों ने कार को सीधा कर चारों को बाहर निकाला घटना दोपहर करीब एक बजे के आस-पास की है

 

*कार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे सवार*

 

ताथेड़ के पास पीपल्दा गांव निवासी दीपक मेघवाल (32) ने बताया- पत्नी मीना 15 दिन पहले बेटी परी (6) और 9 महीने की साक्षी के साथ मंडाना के पास मांदलिया गांव अपने पीहर गई थी बुधवार शाम को पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल गया था गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के करीब रवाना हुआ जहां मंडाना टोल के पास हादसा हो गया

 

*टोलकर्मियों ने कार से निकाला बाहर*

 

ससुराल से 6 किमी दूर मंडाना टोल के पास आते ही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई टोलकर्मियों ने कार को सीधा किया और सभी को बाहर निकाला गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी केवल मामूली खरोंच आई है


Share