preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

जन जागरूकता कार्यक्रम और लिंकेज कैंप का किया आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ ओमप्रकाश भील तालेरा बूँदी सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा ग्राम कानीहेड़ा ग्राम पंचायत माइजा, तहसील केसोरायपटन में वित्तीय समावेश पर जन जागरूकता कार्यक्रम और लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया जिसमे गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमे समाजिक पेंशन राशन कार्ड में आधार सीडिंग वृद्धा पेंशन सत्यापन पशु पालन बीमा योजना, फसल बीमा योजनाओं आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इसी के साथ संस्था के बारे में सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर ग्राम विकास को लेकर गांव में ग्राम स्तरीय बैठक करके और ग्राम विकास समिति के सदस्यों के माध्यम से ग्रामवासियों के सहयोग से गांव के विकास को लेकर बेहतर खेती पेयजल पोषण प्रबन्धन जागरूकता, महिला समूह आदि को लेकर गांव में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से काम कर रहा है बैठक में संस्था के कार्य कर्ता विक्रम सिंह सिसोदिया ग्राम वासी नरेश मीना राजेंद्र मीना राजमहत मुरलीधर रामचरण मीना और ग्रामीण महिला सदस्य शामिल रहे


Share