preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

गर्ग समाज प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन , हीरालाल गर्ग मेवल छप्पन क्षेत्र सलूंबर जिला अध्यक्ष नियुक्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर गर्ग समाज प्रदेश स्तरीय नवीन कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग पूर्व विधायक भोपालगढ़, गर्ग समाज के प्रदेश संरक्षक जौगेश्वर गर्ग विधायक जालौर एवं मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार (कैबिनेट मंत्री) जयपुर के अनुशंसा पर गर्ग समाज मेंवल छप्पन क्षेत्र जिला उदयपुर सलूंबर से हीरालाल गर्ग पूर्व उपसरपंच करावली को जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया है साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मेवल छप्पन क्षेत्र से शंकर लाल गर्ग अदवास, फणीन्द्र कुमार गर्ग कातनवाड़ा, रमेश कुमार गर्ग झामूड़ा, मनोहर गर्ग देवगांव, मांगीलाल गर्ग झाडोल(पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झलारा , देवी लाल गर्ग वीरपुरा को राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मानित सदस्य मनोनीत करने पर गर्ग समाज मेवल छप्पन क्षेत्र द्वारा चामुंडा माता मंदिर परिसर चावंड मे अध्यक्ष एवं सभी मनोनीत सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया गर्ग समाज मेंवल छप्पन क्षेत्र द्वारा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया एवं समाज विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया समाज के चारो चोकले के पंच एवं समाज संरक्षक गंगाराम गर्ग दातीसर , मावजी ,गहरी लाल मांगीलाल हमीर जी अमरपुरा गिंगला चोकले के अध्यक्ष मदन लाल गर्ग ओरवाडिया, जगदीश गर्ग दातरड़ी, सलूंबर चोकला के अध्यक्ष मनोहरलाल गर्ग देवगांव, वरिष्ठ पंच मोहनलाल गर्ग डगार, भवानीशंकर गर्ग भबराणा सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर वासुदेव गर्ग सलूंबर युवा नेता महेश कुमार गर्ग पत्रकार विनोद गर्ग, निलेश कुमार गर्ग, झाडोल चॉकले से नरेंद्र कुमार गर्ग अमरपुरा, मांगीलाल , कन्हैयालाल गर्ग झाड़ोल, दिनेश कुमार गर्ग कातनवाड़ा प्रकाश गर्ग झाडोल, मोहन गर्ग परसाद, प्रभाशंकर गर्ग अदकालीया जिग्नेश ,जगदीश कातंवाडा एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे


Share