preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

आलोक अग्रवाल ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ मोना राजावत अजमेर भारतीय रेल की भंडार सेवा के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आलोक अग्रवाल ने आज मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार ग्रहण कर लिया उन्होंने निवर्तमान मंडल लेकर प्रबंधक राजीव धनखड़ से यह पदभार ग्रहण किया रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार आलोक अग्रवाल अपने वर्तमान पद मुख्य सामग्री प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्य भी देखेंगे मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल को 32 वर्ष की रेल सेवा का लंबा अनुभव है पूर्व में इनके द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा तथा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के पद पर भी कार्य किया गया है आलोक अग्रवाल ने दक्षिण मध्य रेलवे से भारतीय रेल में अपनी सेवाएं प्रारंभ की इस रेलवे में 6 वर्ष तक कार्य करने के अलावा डीएमडब्ल्यू पटियाला उत्तर रेलवे की आलमबाग वर्कशॉप, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में भंडार विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में संरक्षा यात्री सुविधा परिचालन में सुधार इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कंप्यूटराइजेशन नई तकनीक का उपयोग और विद्युतीकरण को शामिल किया है आलोक अग्रवाल की कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में विशेष सूची रही है


Share