preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

जयपुर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई और उधर युवा क्यों चढ़ा पानी की टंकी पर क्या बोला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर प्रताप नगर सांगानेर थाने में चल रही पुलिस कमिश्नर की सुनवाई से दौरान 100 मीटर दूरी पर एक युवा पानी की टंकी पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि मैं पुलिस से परेशान हूं मेरी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी इसको लेकर प्रताप नगर थाना अधिकारी को सूचना मिली मौके पर पुलिस कमिश्नर की चल रही जनसुनवाई छोड़ प्रताप नगर थाना अधिकारी पानी की टंकी के पास पहुंचे और युवा को डिटेन किया और युवा की समस्या सुनी


Share