preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सामुहिक दुष्कर्म के मामले में तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर पुलिस थाना सेमारी सर्कल में एक युवती के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म कि घटना के मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 88/2024 धारा 365,376 (2) (एन), 376 डी भादंस में वांछित अभियुक्तगणो कि गिरफतारी हेतु मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक व्रत सराडा के नेतृत्व मे थाना स्तर पर गजवीर सिह उनि थानाधिकारी द्वारा टीम गठीत कि जाकर वांछित अभियुक्तगण 01. गजेन्द्र उर्फ राहुल पिता नारायण मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी ईण्टाली पाल फला फूटना पुलिस थाना सेमारी जिला सलूम्बर 02. गणेश पिता अमृतलाल मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी ईण्टाली पाल फला फूटना पुलिस थाना सेमारी जिला सलूम्बर व 03. अनिल पिता रमेश बरंडा जाति मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी गडा मौरैया, हडमाता फला, बाडौत पुलिस थाना सदर जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया


Share