preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ पुलिस ने नए आपराधिक कानूनों के प्रचार प्रसार हेतु मीटिंग कर पेम्पलेट वितरित किये

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवम पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपर विजन में आज थाना परिसर में थानाधिकारी उप निरीक्षक सत्यवान सिंह मय जाप्ता द्वारा विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में 1 जुलाई से प्रभावी होने वाले नए आपराधिक कानूनों से आमजन व महिलाओं को अवगत करवाया गया और जगह जगह आम जन को नए कानूनो के प्रति जागरूक करने के लिए पेम्पलेट वितरित किये गए बैठक में ग्राम रक्षक-पुलिस मित्र सी एल जी सदस्य सुरक्षा सखियों के वाट्स अप ग्रुप बनाये गए साथ ही आमजन की शंकाओं का समाधान किया गया आस पास क्षेत्र में कोई सड़क दुर्घटना, संदिग्ध मृत्यु अथवा अप्राकृतिक मृत्यू, बदमाश व्यक्ति या चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति की सूचना, किसी लुटेरे अथवा उदघोषित अपराधी व गोपनीय सूचना पुलिस थाने में देने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओ एव बच्चों से संबंधी हितो को बढावा देने वाले एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के हितो को बढावा देने वाले प्रमुख प्रावधानों को विस्तार से

बताया गया


Share