preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रथम किश्त जारी जिले में कई किसान हुऐ लाभान्वित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूंबर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम रविवार को पंचायत समिति सलूंबर सभागार में आयोजित हुआ टोंक जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुड़कर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में एक हज़ार रुपए प्रति कृषक डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किए राज्य स्तरीय समारोह में 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 650 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई जिला स्तरीय कार्यक्रम में कई किसानों की राशि हस्तांतरित की गई इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया इस दौरान विधायक अमृत लाल मीणा ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है आगे भी किसानों के हित में काम किया जाएगा इस अवसर पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि खेती हमारे इतिहास का सबसे पुराना व्यवसाय है वर्तमान समय में सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाई है जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले किसानों को ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 2 हज़ार रूपए वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी योजनान्तर्गत समस्त पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 2 हज़ार रूपए तीन किस्तों में यथा प्रथम किस्त एक हज़ार रुपए द्वितीय किश्त 500 रुपए तथा तृतीय किश्त 500 रुपए डीबीटी प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी इस योजना पर 400 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय प्रावधान है इस अवसर पर विधायक अमृत लाल मीणा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू आयुक्त गणपत लाल खटीक एसीईओ दयाचंद यादव बीडीओ सलूंबर पीआरओ पुष्पक मीणा डीओआईटी जीवन राम मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पियूष जैन कृषि विभाग गोस मोहम्मद सहित जन प्रतिनिधि जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जिले भर के लाभान्वित किसान उपस्थिति रहे


Share