दैनिक समाचार
पल्स पोलियो की अभियान की शुरुआत जिला कलक्टर व विधायक ने पिलाई बच्चो को पहली खुराक
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत संधू व विधायक अमृत लाल मीणा ने पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला चिकित्सलाय में 0 से 5 वर्ष के बच्चो को प्लस पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान को शुरू किया
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सलाय परिसर का निरक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए अभियान के दौरान जिले में 98194 बच्चों को दवा पिलाई जायेगी 30 जून को प्रथम दिवस बूथ पर तथा 1 व 2जुलाई को घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी इस दौरान सीएमएचओ डॉ जगदीश प्रसाद बुनकर डॉ राजेश दोषी डा. सिन्दु कुमावत डा. महेन्द्र लोहार सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे