दैनिक समाचार
वीरपुरा उपचुनाव में सरपंच बने गोता मीणा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूम्बर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के वीरपुरा ग्राम पंचायत सरपंच के रविवार को उपचुनाव हुये जिसमे सरपंच उम्मीदवार गोता मीणा ने अपने प्रतिद्वन्दी अमर लाल मीणा को हराकर जीत हासिल की गोता मीणा को 1191 वोट मिले जबकि अमरा मीणा को 427 वोट मिले निर्वाचन अधिकारी नाथूलाल पटेल ने बताया कुल 1674 वोट सभी6 बूथों पर मिलाकर 35 प्रतिशत मतदान हुआ गोता मीणा 764 मतों से विजय रहे शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर सराड़ा उपखण्ड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत सराड़ा वृत अधिकारी मदन विश्नोई सराड़ा थानाधिकारी अनिल कुमार जयसमंद नायब तहसीलदार मदन लाल गर्ग बीएलओ पंचायत समिति कर्मचारी पंचायत के कर्मचारी सलूंबर जिले से पुलिस लाईन से अतिरिक्त जाप्ता रहा मौजूद रहे