रामगंजमंडी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हुआ शुभारम्भ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी राज्य स्तर पर हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का कार्यक्रम वेबकास्ट के जरिये रामगंजमंडी में भी सम्पन्न हुआ। कृषि विभाग से नियुक्त पंचायत समिति नोडल अधिकारी हरिओम मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी में भी नगरपालिका सभागार में वेबकास्ट के जरिये किसानों को कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम में रामगंजमंडी उपखंड से 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया व वेबकास्ट के जरिये देखा। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान निधि की पहली किस्त 1000 रुपये सीधे किसानो के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। इससे कार्यक्रम में उपस्थित किसान खुश नजर आए कार्यक्रम में रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी श्रीमान अनिल सिंहल, तहसीलदार नेहा वर्मा, विकास अधिकारी श्री प्रभूलाल वर्मा, कृषि विभाग के कर्मचारी अखिलेश मेड़तवाल व सहकारी बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।