preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

प्रधानाध्यापक पृथ्वी राज सिंह राठौड़ के सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने रथ में बिठाकर दी विदाई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा में कार्यरत प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह राठौड़ तीस वर्ष 11 माह ओर 29 दिन सरकारी नौकरी करने के बाद आज सेवानिवृत हो गए सुरजपुरा के ग्रामीणों ने जब उनको स्कूल से विदा किया तो लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे क्योंकि राठौड़ का स्थानीय लोगों से 16 वर्ष पुराना नाता है वहीं 16 वर्ष पूर्व राठौड़ ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोरावरपुरा अराई से स्थांतरण होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा में प्रधानाध्यापक पद पर पदभार ग्रहण किया राठौड़ अपने मधुर व्यवहार ओर सादगी के चलते गांव में सभी के चहेते थे इसलिए उनके सेवानिवृत समारोह में पूरा गांव उमड़ पड़ा अक्सर देखा गया कि शिक्षक के स्थानांतरण पर स्कूल में माला पहनाकर साफा बंधवाकर इतिश्री कर ली जाती है लेकिन सुरजपुरा गांव में शानदार जश्न हुआ अपने चहेते लाडले गुरूजी के लिए डीजे व रथ मंगाया गया वहीं प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह राठौड के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया ओर राठौड़ ओर उनकी अर्धांगिनी नारायण कंवर को रथ में बिठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया महिलाएं व छात्र छात्राएं डीजे की धून पर नाचते-गाते हुए रंग गुलाल से सरोबार नजर आए इस दौरान पृथ्वी राज सिंह राठौड़ को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया शुरुआत में भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में राजस्थान धड़कन न्यूज़ चैनल की और से एवं ग्रामीणों की तरफ से राठौड़ एवं उनके परिजनों का स्वागत किया गया उसके बाद (बग्घी)रथ में बिठाकर जुलूस निकाला तो स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा रथ को रोक कर घर घर से पृथ्वी राज सिंह राठौड़ को माला पहनाते हुए साफा बंधवाया गया वहीं उनकी अर्धांगिनी को शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ग्रामीणों के स्वागत से राठौड की आंखों से आंसू छलक गए और रूंधे गले से ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि आपका यह प्रेम मेरे ऊपर आजीवन बना रहे इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा में विदाई समारोह आयोजित हुआ समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी बालमुकुंद वैष्णव ने कहा है संस्था प्रधान पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ने विद्यालय को एक नई पहचान दी है जिसके चलते छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए गए और कई खिलाड़ी तैयार किए गए जिन्होंने ब्लॉक जिला और राज्य स्तर पर गांव का नाम रोशन किया इस दौरान घीसा दास वैष्णव बीरम गुर्जर सदीक मोहम्मद मैमूना मंसूरी अंकिता शर्मा गोपाल बैरवा अरविंद वैष्णव साहित्य शिक्षक शिक्षिकाएं और गांव के लोग मौजूद रहे


Share