preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

बच्चों ने लीं पोलियो रोधी खुराक रामगंजमंडी क्षेत्र में हजारों बच्चों को पिलाई दवा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कोटा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन रविवार को स्कूल चिकित्सा संस्थानों आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगे 2445 अस्थाई बूथों पर 5 साल तक की उम्र के 1 लाख 64 हजार 538 बच्चों ने पोलियो रोधी खुराक गटकी जिसमें रामगंजमंडी क्षेत्र में 28145 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई कुल बूथ कवरेज 58.34 फीसदी रहा इनमें रेलवे बस स्टेंड आदि पर राहगीर बच्चों को ट्रांजिट टीमों द्वारा और मोबाईल टीमों द्वारा दुर्गम स्थानों पर पहुंचकर पिलाई खुराक भी शामिल है जिले भर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे इन अस्थाई पोलियो बूथों का शुभारंभ सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच वार्ड पार्षद विभागों के अधिकारियों अस्पताल प्रभारियों शिक्षकों स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने बच्चों को खुराक पिलाकर किया शहर में विज्ञान नगर सीएचसी पर लगे बूथ का शुभारंभ सुबह कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने खुराक पिलाकर किया इस दौरान सीएमएचओ डॉ रमेश कारगवाल सहित सीएचसी प्रभारी डॉ सविता शर्मा अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे जेके लोन चिकित्सालय बूथ के उद्घाटन अवसर पर सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी अस्पताल अधीक्षक निर्मला शर्मा डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ राजेश गुप्ता ने बच्चों को खुराक पिलाई इसके बाद सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने सकतपुरा यूपीएचसी पहुंचकर सत्र का निरीक्षण किया और बच्चों को खुराक पिलाई विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी अलग-अलग आंवटित क्षेत्रों में घूमकर बूथों का निरीक्षण किया और सत्र स्थल पर जरूरी व्यवस्थाओं को चेक किया डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर डॉ राजेश गुप्ता ने आरसीएचओ डॉ रमेश कारगवाल के साथ सकतपुरा नयागांव दादाबाड़ी भीमगंज मण्डी भदाना आदि क्षेत्रों की विजिट की विभाग के जिला स्तरीय मॉनिटर्स ने भी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर गतिविधियों पर निगरानी रखी और व्यवस्थाएं देखी। अभियान में शिक्षा विभाग, महिला-बाल विकास विभाग सहित, विभिन्न संगठनों, स्काउट, स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बूथ लगाने सहित खुराक पिलाने और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया। शाम को सीएमएचओ डॉ सोनी ने नयापुरा स्थित डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर पर जिला स्तरीय अधिकारियों, मॉनिटर्स की बैठक लेकर अभियान के पहले दिन हुई पोलियो गतिविधियों की समीक्षा की और फीडबैक लिया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय पर लगाए बूथ का उद्घाटन राज्य संघ प्रधान एवं पूर्व महापौर सुमन श्रंगी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक यज्ञदत्त हाड़ा आदि मौजूद रहे। इस बूथ पर 110 बच्चों को खुराक पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ सोनी ने बताया कि जिले में रविवार को बूथों पर खुराक लेने से छूटे 42 फिसदी बच्चों को वेक्सीनेटर टीमें आज और कल घर-घर दस्तक देकर खुराक पिलाएंगी। तब जाकर जिले में सभी 2.82 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पाये


Share