लोकसभा में दिए गए बयान पर संपूर्ण हिंदू समाज के द्वारा ज्ञापन सौपा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में सलूम्बर क्षेत्र के लोकसभा में दिए गए बयान पर संपूर्ण हिंदू समाज के द्वारा ज्ञापन सौपा भारी रोष व्याप्त है इस बयान के विरोध विदेशी षड्यंत्रों में लिप्त प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिन्दुओं को निशाना बनाते हुए गैर संवैधानिक अपमानजनक बयान पर कार्यवाही करते हुए अयोग्य सांसद घोषित कर संसद सदस्यता समाप्त करने के लिये समस्त हिन्दु समाज द्वारा ज्ञापन दिया लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भारत विरोधी विदेशी षड्यंत्रों में लिप्त प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिन्दुओं को निशाना बनाकर अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा को दर्शाते हुए हिन्दू विरोधी बयान दिया हिन्दू जो अपने आप को हिन्दू कहते है वह सिर्फ हिंसा-हिंसा-हिंसा शब्द का प्रयोग किया जिससे समस्त हिन्दू समाज की आवनाओ को आहत पहुंची हैं यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हिन्दू भारत का मूल समाज है भारत की आत्मा है हिंदू सहिष्णुता उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है हिन्दू कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक शब्द नहीं है मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा यह बात स्वयं को तुष्टिकरण राजनीति में डूबी हुई कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियाँ की हैं वह सत्य से पूरे भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसी है भारत माता को लहुलुहान करने के लिए इस प्रकार के अपरिपक्व व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है अतः साधु संतों के मार्गदर्शन में समस्त हिन्दू समाज की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए यह मांग करते हैं कि राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित कर संसद सदस्यता समाप्त की जाए उदयपुर देहांत उपाध्यक्ष कैलाश गांधी नगर मंडल अध्यक्ष नंदलाल सुथार नगर मंडल महामंत्री पुष्पेंद्र सोनी पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष डॉ.लव व्यास पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवती लाल सेवक पूर्व नगरपालिका उपअध्यक्ष विजेश भलवाड़ा नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता प्रभु लाल जैन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक शंकर लाल विश्व हिंदू परिषद पूवनेश शर्मा गजेंद्र शाह दिलीप खटीक युवा मोर्चा के अमरा प्रजापत इंदजीत सोनी भोईABVP रोहित शक्तावत दुष्यंत भट्ट नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष धुलाभाई भोई वेणीराम सुथार भुपेश उस्ता यशवंत लोहार कन्हैया लाल लोहार नवीन वैष्णव चिराग दिलीप हर्षवधन प्रेमजी पटेल मुकुल सोनी एवं दिव्या शर्मा कहि महिला एवं कहि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे