preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

बस और ट्रेन के टकराने की सूचना पर सलूंबर प्रशासन पहुंचा तुरंत मौके पर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर किसी व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम सलूंबर पर सूचना देकर बताया कि डिंगरी सरसिया फाटक पर बस और ट्रेन की भिड़ंत हो गई है सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन सहित सभी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आपदा बचाव टीमों ने अपने कौशल एवं क्षमताओं का प्रदर्शन कर मौके पर दुर्घटना से बचाव मानवीय क्षति को रोकने एवं घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सा संस्थान तक पहुंचाने के साथ ही सम्भावित सम्बंधित उपकरणों के साथ ही दुर्घटना स्थल पर घायलो को तुरंत प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया गया मॉक ड्रिल में भीषण एक्सीडेंट में बस एवं ट्रेन में फसे व्यक्तियों को बचाने के लिए कटर के माध्यम से लोहे लकड़ी एवं दीवारों के अवरोधों को काटकर प्राथमिक उपचार दिया गया फंसे व्यक्तियों को बचाने के प्रयास किए गए तथा दल द्वारा सभी व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालने के सफल प्रयोग किया गया गम्भीर रूप से घायलों को स्ट्रेचर के सहारे नीचे उतारने और प्राथमिक उपचार देने के प्रयास किया गया एवं समस्त दलों द्वारा फाईनल कार्य में संतुष्ट होने के उपरान्त बचाव अभियान समाप्ति की घोषणा की गई दरअसल मामला मॉक ड्रिल का था जब रेलवे विभाग ने अचानक कर्मचारियों की मुस्तैदी परखने के लिए कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि सरसिया फाटक के समीप अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन से बस टकरा गई है रेलवे से पता चला कि रेलवे विभाग द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है इसके बाद राहत की सांस ली सूचना पर मौके पर तुरंत सबसे पहले सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पहुचे उनके बाद रेलवे प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम के साथ पहुंची और सभी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मॉक ड्रिल का सफल परीक्षण किया गया जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल से आमजन को दुर्घटना या आपदा के समय किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है विपरित परिस्थिति में प्रशासन के प्रति सहयोग का भाव जाग्रत होता है तथा विश्वास बढ़ता हैं जन हानि होने से रोकने के लिए प्रशासन के पास ऎसे दल मौजूद हैं जो अपनी जान की बाजी आमजन की जान बचाने में लगा देते हैं यही इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन और सभी अधिकारियो ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए समय पर घटना स्थल पर पहुंचे यह रहे उपस्थित मॉक ड्रिल के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पुलिस अधीक्षक अरशद अली एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत तहसीलदार आस्था रानी बामनिया नायाबतहसीलदार मदन लाल गर्ग सहित मेडिकल विभाग की समस्त टीम एवं सभी विभागो के अधिकारीगण और पुलिस विभाग उपस्थित रहे


Share