महिला सशक्तिकरण को समर्पित उद्योगिनी द एक्सपो की दो दिवसीय प्रदर्शनी शनिवार से
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी उद्योगिनी द एक्सपो की ओर से महिला सशक्तिकरण को समर्पित दो दिवसीय प्रर्दशनी का आयोजन 6 जुलाई शनिवार और 7 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे से रात्री 08 बजे तक रामगंजमंडी स्थित होटल महाराजा पैलेस में किया जा रहा है संस्थापक मिशू कथूरिया ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द कुमार पारीक करेंगे एवं समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि तहसीलदार नेहा वर्मा सुशोभित करेंगी यह महिला उद्यमिता एवं आर्थिक सशक्तिकरण को समर्पित मानसून प्रदर्शनी का आयोजन है।जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए आइटम प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे।प्रदर्शनी में रामगंजमंडी ही नहीं बल्कि झालावाड़ पाटन सीकर जयपुर उज्जैन पाटन इंदौर एवं आगरा की महिलाएं अपने उत्पादों जैसे साड़ी सूट रसोई के सामान हथकरघा के सामान हस्तनिर्मित त्वचा देखभाल के हेयरकेयर उत्पाद हस्तशिल्प दैनिक जीवन में उपयोगी हस्तनिर्मित सामान का प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनी में उत्पाद की खासियत यह है कि इसे महिलाओं द्वारा स्वयं बनाया जाता है और महिला उद्यमी स्वदेशी तकनीकों का उपयोग करती हैं। कथूरिया ने बताया कि शनिवार और रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में शहरवासियों के आने की संभावना है।वहीं लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी का आनंद भी ले सकेंगे।कथूरिया ने अंत मे बताया कि उद्योगिनी द एक्सपो का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके कौशल को निखारना है।