preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पहल योजना की तैयारिया जोरो पर प्री कैंप से आम जन को किया जा रहा है जागरूक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर  जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहल योजना के कैंप की तैयारिया जोरो पर है जिला कलेक्टर स्वयं प्रतिदिन ले रहे है प्री कैंप का फीडबैक और दे रहें है आवश्यक दिशा निर्देश जिला कलैक्टर के निर्देशन में जिले में 5 जुलाई से आयोजित होने वाले पहल योजना के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस प्री कैंप के माध्यम से वार्ड पंच सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य को अपनी अपनी ग्राम पंचायत और वार्डो के पात्र लाभार्थियो को अधिक से अधिक इन कैम्प में लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

*पहल योजना कैम्प में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा*

पहल योजना के नाम में ही प से पहुंचे ह से हर तक ल से लाभ से है  इसलिए पहल योजना का मुख्य उद्देश्य
*हर तक पहुंचे योजना का लाभ है*

शिविरो के माध्यम से जन आधार आधार कार्ड नामांकन उज्ज्वला योजना छात्रवृत्तिया पेंशन पालनहार मुख्यमंत्री कन्यादान दिव्यांग बिजली कनेक्शन कृषक लोन पीएम विश्वकर्मा ई श्रम 60 वर्ष से अधिक रोडवेज पास केसीसी कृषि यंत्र फार्म पॉड नामांतरण  केटल शेड बैंक खाता इत्यादि कार्यों को पहल योजना के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आसानी से पहुंचेगी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि मेरा मुख्य लक्ष है कि सरकार की प्रत्येक फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर पूरी जिम्मेदारी से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है और उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को अधिक से अधिक मिले इस पर शत प्रतिशत रूप से काम किया जा रहा है और सलूंबर जिले में विकास के जितने काम चल रहे हैं उनको तेज गति प्रदान की जाएगी सलूंबर जिले को प्रगति के पथ पर ले जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है

*सलूंबर जिले में  कलेक्टर ने स्वयं करवाया सर्वे*

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी पटवारीयो की सहायता से जिले में लगभग 346737 वंचित पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया इस सर्वे उपरांत पात्र पाए गए परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ के लाभान्वित किया जायेगा जिससे जिले में कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं से अब वंचित नहीं रहेगा जिला कलेक्टर का यह एक महत्वपूर्ण नवाचार है इस नवाचार से जिले में क्रांतिकारी दूरगामी बदलाव आएगा जिले का  प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से आसानी से जुड़ जायेगा और भविष्य में  किसी भी योजनाओं से आसानी से जुड़ पाएंगे और कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा


Share