preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

जिले में दो व्यक्तियों ने की विद्यालय के लिए जमीन समर्पित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में दो व्यक्तियों ने स्कूल के लिए जमीन समर्पित की तहसीलदार झल्लारा डॉ मयूर शर्मा की उपस्थिति में कालू पिता भेरा मीणा निवासी मोरिला ने 0156 हेक्टेयर एवं गोवना पिता लालिया निवासी उदावत फला ने 0.0240 हेक्टेयर जमीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरिला को समर्पित की जानकारी के अनुसार विद्यालय 1956 से कार्यरत है गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से यहां विद्यालय का संचालन हो रहा था किंतु भूमि खातेदार के नाम से ही राजस्व रिकार्ड में दर्ज थी ऐसे में तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा द्वारा प्रेरित किया गया था उसके बाद भूमि विद्यालय को समर्पित की इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेश कुमार सालवी एवं शारीरिक शिक्षक केसरीमल जैन चेतन साहू सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे


Share