preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत नेवातलाई में की जनसुनवाई आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए माह के प्रथम गुरूवार 04 जुलाई को पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत नेवातलाई में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी विभागों द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे किसी भी प्रकार के विकास कार्य में देरी ना हो एवं आमजन से संबंधित किसी भी समस्या का निस्तारण तुरन्त अथवा निर्धारित समयावधि में हो उन्होने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले प्रकरण किसी भी स्थिति में उपखण्ड एवं जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में न आएं उनका ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें उन्होंने ग्राम पंचायत नेवातलाई में जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की परिवेदना को तत्परता से सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जनसुनवाई में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने आधार कार्ड में नाम संशोधन करवाने सहित कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए जनसुनवाई के दौरान एसीईओ दयाचंद यादव विकास अधिकारी स्थानीय सरपंच सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत मातासुला झल्लारा व धोलिया लसाडिया भी जनसुनवाई के दौरान राज्य स्तर पर वीसी के माध्यम से जुड़ी


Share