दैनिक समाचार
भारत विकास परिषद् शाखा सरवाड़ का हुआ गठन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
सरवाड़ शहर में सेवा कार्य हेतु परिषद की शाखा का गठन किया गया इस अवसर पर राजस्थान मध्य प्रांत से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक केकड़ी जिला समन्वयक कैलाश चन्द जैन व प्रांतीय सयोजक संस्कृत समूह गान सर्वेश विजय की उपस्थिति में अध्यक्ष पद पर डा.अशोक कुमार सुवालका सचिव पद पर प्रतीक जैन व वित्त सचिव पद पर सुनील पारीक का निर्वाचन किया गया वहीं शाखा के संरक्षक पद पर विजय शंकर मुंदड़ा व शिवप्रकाश पारीक का सर्वसम्मति से निर्णय लिया कार्यकारिणी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया वहीं निर्वाचन प्रक्रिया में केकड़ी शाखा से शिवकुमार बियानी रामगोपाल सैनी विमल कोठारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर विजय पोखरना मयूर लड्ढा व कुशल कुमार सोनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे