बीसा नागदा जैन युवा मंच की कार्यकारिणी घोषित
राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूम्बर बीसा नागदा जैन युवा सलूंबर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन श्रमण भवन में हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अरविंद रग्जियोत सचिव प्रवीण ढालावत एवम कोषाध्यक्ष मनीष ढालावत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशरीमल ढालावत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र खेतावत ओमप्रकाश रगजियोत सांस्कृतिक मंत्री प्रथम भीमावत रिषभ सिंघवी सह सचिव भावेश सिंघवी और संगठन मंत्री विजय तोरावत राजा ढलावत संजय मालवी रवि सिंघवी के साथ कार्यकारिणी गठित की गई जो पूरे वर्षभर सामाजिक धार्मिक एवं अन्य गतिविधियों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे बीसा नागदा जैन युवा मंच की कार्यकरणी घोषित हुई हर साल की भांति बीसा नागदा जैन युवा मंच सलूंबर के चुनाव सर्वसम्मति से हुऐ रवि सिंघवी दिलीप सिगावी अंकेश भिमावत रायकिया प्रवीण रायकिया महावीर रागजीयोत सभी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे