फैक्ट्री से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग घायल युवक को जयपुर रैफर किया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी के सुकेत कस्बे में बस स्टैंड के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक राह चलते युवक पर फायरिंग कर दी वारदात में युवक यासिर उर्फ सुबुल के पैर में गोली लगी है। मामला बीती देर रात करीब 1 बजे का है गोली लगने से घायल हुए युवक को जयपुर रैफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है घायल युवक सुबुल के अनुसार फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश नयागांव निवासी विनोद और सुकेत निवासी तौकीर है जो वारदात के बाद से फरार है दोनो बदमाश अवैध कार्यो में लिप्त है बताया जा रहा है कि युवक देर रात कोटा स्टोन फेक्ट्री से अपने मशीन मेन को लेकर घर लौट रहा था इसी दौरान रामगंजमंडी रोड़ स्थित बेकरी के सामने बाईक पर सवार होकर आए करीब 2 से तीन बदमाशो ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक के पैर में गोली लगी है बताया यह भी जा रहा है कि घायल युवक ओर हमलावरों के बीच किसी प्रकार का झगड़ा नही था हमलावरों के टारगेट पर दूसरे युवक थे वारदात के दौरान युवक सड़क से गुजर रहा था और बेकरी के पास कुछ अन्य युवक बैठे हुए थे इसी दौरान बदमाशो ने फायरिंग कर दी जिससे रास्ते से गुजर रहे यासिर के पैर को चीरती हुई गोली निकल गई इसके बाद परिजन युवक को सुकेत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया इसके बाद युवक को झालावाड़ से कोटा ओर कोटा से जयपुर रैफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है