preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अधिकारी नहीं रखे कोई कसर कलेक्टर जसमीतसिंह संधू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली वीसी के माध्यम से बैठक पहल योजना के प्री कैंप की तैयारियों की समीक्षा की गई और दिए दिशा निर्देश केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र आमजन को दिलाने के लिए अधिकारी रुचि लेकर तन मन से कार्य करें फील्ड में समय बिताएं तथा मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाएं यह बात जिला कलेक्टर ने शुक्रवार पहल योजना को लेकर  अपने कक्ष से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में कही बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं इसकी नियमित समीक्षा करे तथा धरातल पर योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयास करें उन्होंने पहल योजना के प्री कैंप में जिले की प्रगति की जानकारी ली तथा कहा कि शिविरों में योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों को भी जोड़ा जाए कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटे

*पीपीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की दी जानकारी*

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

*योजनाएं*

कृषि विभाग–कृषि विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं पीएम प्रणाम योजना प्रधानमंत्री बीमा योजना तारबंदी खेत तलाई सिंचाई पाइप लाइन इत्यादि योजनाएं संचालित है को ऑपरेटिव– को ऑपरेटिव बैंक द्वारा संचालित योजनाएं किसान क्रेडिट कार्ड,
सूचना प्रौद्योगिकी पीएम वाणी
शिक्षा विभाग  छात्रवृति गार्गी पुरस्कार ट्रांसपोर्ट वाउचर उधान विभाग राष्ट्रीय बागवानी मिशन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान
महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
उद्योग विभाग  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना
श्रम विभाग– ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना बैंक प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पीएम विश्व कर्मा योजना स्टैंड अप इंडिया अटल पेंशन योजना मत्स्य विभाग प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
राजस्व विभाग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लैंड सीडिंग व ई केवाईसी सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग पालनहार योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि

*पहल योजना कैम्प में इन योजनाओं का भी लाभ मिलेगा*

पहल योजना के नाम में ही प से पहुंचे ह से हर तक ल से लाभ से है  इसलिए पहल योजना का मुख्य उद्देश्य हर तक पहुंचे योजना का लाभ है शिविरो के माध्यम से जन आधार आधार कार्ड नामांकन उज्ज्वला योजना छात्रवृत्तिया पेंशन पालनहार मुख्यमंत्री कन्यादान दिव्यांग बिजली कनेक्शन कृषक लोन पीएम विश्वकर्मा ई श्रम 60 वर्ष से अधिक रोडवेज पास केसीसी कृषि यंत्र फार्म पॉड नामांतरण केटल शेड बैंक खाता इत्यादि कार्यों को पहल योजना के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आसानी से पहुंचेगी

*प्री कैंप से भी आम जन को किया जा रहा है लाभान्वित*

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहल योजना के कैंप लगाए जा रहे है जिला कलेक्टर स्वयं प्रतिदिन ले रहे है प्री कैंप का फीडबैक और दे रहें है आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलैक्टर के निर्देशन में जिले में प्री कैंप 5 जुलाई से नियमित आयोजित हो रहे है पहल योजना के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस प्री कैंप के माध्यम से वार्ड पंच सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य को अपनी–अपनी ग्राम पंचायत और वार्डो के पात्र लाभार्थियो को अधिक से अधिक इन कैम्प में लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही उपस्थित आमजन को हाथो हाथ लाभान्वित भी किया जा रहा है

*सलूंबर जिले में शत प्रतिशत सरकार की योजनाएं पहुंचेगी धरातल पर*

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के अथक प्रयासों से जिले में पहल योजना के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पटवारीयो की सहायता से जिले में लगभग 346737 वंचित पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया इस सर्वे उपरांत पात्र पाए गए परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ के लाभान्वित किया जायेगा जिससे जिले में कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं से अब वंचित नहीं रहेगा जिला कलेक्टर का यह एक महत्वपूर्ण नवाचार है इस नवाचार से जिले में क्रांतिकारी दूरगामी बदलाव आएगा जिले का  प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से आसानी से जुड़ जायेगा और भविष्य में  किसी भी योजनाओं से आसानी से जुड़ पाएंगे और कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सलूंबर जिले में सरकार की योजनाएं धरातल पर शत प्रतिशत पहुंचेगी और प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से जुड़ जायेगा यह रहे उपस्थित बैठक में  एसीईओ दयाचंद यादव हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक डीओआईटी जीवन राम मीणा पीआरओ पुष्पक मीणा पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा कृषि विभाग गोस मोहम्मद लेबर विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े


Share