preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

खैराबाद लोहे के बिजली पोल में आया करंट गाय की मौत, पहले भी हो चुके हैं हादसे

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद के रिछड़ीया चौराहे पर सड़क किनारे लगें रोड़ लाईट के विधुत पोल में आया करंट की चपेट में आने से एक गाय कि मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि खैराबाद मोड़क सड़क के रिछडिया चौराहे पर ग्राम पंचायत द्वारा लगा रखे रोड़ लाईट के विधुत पोल में शुक्रवार सुबह 10 बजे अचानक से करंट प्रवाहित हो गया और गाय करंट कि चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई वार्ड पंचों व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित पशु पालक साबिर मेव को उचित मुआवजा देने कि मांग कि ज्ञापन देने वालों में उप सरपंच पवन गुर्जर वार्ड पंच अरुण जोशी वार्ड पंच आशिक अली वार्ड पंच बेबी वार्ड पंच रेणु कंवर वार्ड पंच सिराज ख़ान वार्ड पंच रवि मीणा विष्णु संजय आदि मौजूद रहे


Share