जिला प्रशासन की अगुवाई में जयसमंद झील स्थित मछली काटे के पास में बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव के तरीकों पर एक बार फिर मॉक ड्रिल की गई
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिले के जयसमंद झील के पास स्थित मछली काटे के पास बाढ़ की स्थितियों में किस प्रकार राहत एवं बचाव कार्य किया जाता है इस पर आपदा प्रबंधन के जवानों ने संयुक्त रूप से मॉक प्रदर्शन किया एसडीआरएफ ने वहॉ मौजूद लोगों का प्रतीकात्मक रेस्क्यू कर बोट से मुख्य घाट तक लेकर आये एसडीआरएफ कर्मी ने बताया कि कई बार ऐसी स्थितियों में उन्हें नागरिकों को गांव छोड़ने के लिए मनाना पड़ता है एवं उनके पशुओं का भी रेस्क्यू करना होता है अगर व्यक्ति ने पानी निगल लिया है तो बचाव के बाद प्राथमिक उपचार की विधियों से उसे किस प्रकार बाहर निकाला जाता है इन विधियों का भी मॉक प्रदर्शन किया गया फायरमैन लिफ्ट विधि जिसमें व्यक्ति को कंधो पर उठाकर जर्क देकर पानी को बाहर निकाला जाता है हिल टूल मैथड जिसमें व्यक्ति को जांघ पर लेटाकर पेट को दबाकर पानी बाहर निकाला जाता है का प्रदर्शन किया गया एसडीआरएफ ने बचाव कर्मी द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया बचावकर्मी को डूब रहे व्यक्ति को पीछे से बल लगाकर तट की ओर धकेलना चाहिए तैरना न आने की स्थिति में रस्सी फेककर बचावकर्मी को तट पर लेट कर धीरे-धीरे रस्सी खींचनी चाहिए राहत बचाव उपकरण न होने पर किस तरह आम घरेलू वस्तुओं से रेस्क्यू किया जाता है एसडीआरएफ द्वारा इसका भी प्रदर्शन किया गया जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने एसडीआरएफ कर्मियों पुलिस नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद ज्ञापित किया मीडिया कर्मियों से मॉक ड्रिल का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया ताकि आपात स्थितियों में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके इस अवसर पर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत कार्य.बीडीओ सुरेन्द्र सिंह रमेश मीणा भूपेन्द्र सुधार हरि प्रकाश डॉ पारस जैन शंभु सिंह एसडीआरफ पुरी टीम पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे