preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

जिला प्रशासन की अगुवाई में जयसमंद झील स्थित मछली काटे के पास में बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव के तरीकों पर एक बार फिर मॉक ड्रिल की गई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिले के जयसमंद झील के पास स्थित मछली काटे के पास बाढ़ की स्थितियों में किस प्रकार राहत एवं बचाव कार्य किया जाता है इस पर आपदा प्रबंधन के जवानों ने संयुक्त रूप से मॉक प्रदर्शन किया एसडीआरएफ ने वहॉ मौजूद लोगों का प्रतीकात्मक रेस्क्यू कर बोट से मुख्य घाट तक लेकर आये एसडीआरएफ कर्मी ने बताया कि कई बार ऐसी स्थितियों में उन्हें नागरिकों को गांव छोड़ने के लिए मनाना पड़ता है एवं उनके पशुओं का भी रेस्क्यू करना होता है अगर व्यक्ति ने पानी निगल लिया है तो बचाव के बाद प्राथमिक उपचार की विधियों से उसे किस प्रकार बाहर निकाला जाता है इन विधियों का भी मॉक प्रदर्शन किया गया फायरमैन लिफ्ट विधि जिसमें व्यक्ति को कंधो पर उठाकर जर्क देकर पानी को बाहर निकाला जाता है हिल टूल मैथड जिसमें व्यक्ति को जांघ पर लेटाकर पेट को दबाकर पानी बाहर निकाला जाता है का प्रदर्शन किया गया एसडीआरएफ ने बचाव कर्मी द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया बचावकर्मी को डूब रहे व्यक्ति को पीछे से बल लगाकर तट की ओर धकेलना चाहिए तैरना न आने की स्थिति में रस्सी फेककर बचावकर्मी को तट पर लेट कर धीरे-धीरे रस्सी खींचनी चाहिए राहत बचाव उपकरण न होने पर किस तरह आम घरेलू वस्तुओं से रेस्क्यू किया जाता है एसडीआरएफ द्वारा इसका भी प्रदर्शन किया गया जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने एसडीआरएफ कर्मियों पुलिस नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद ज्ञापित किया मीडिया कर्मियों से मॉक ड्रिल का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया ताकि आपात स्थितियों में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके इस अवसर पर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत कार्य.बीडीओ सुरेन्द्र सिंह रमेश मीणा भूपेन्द्र सुधार हरि प्रकाश डॉ पारस जैन शंभु सिंह एसडीआरफ पुरी टीम पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे


Share