preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी में कार चालक की पिटाई इलाज के दौरान झालावाड़ अस्पताल तोड़ा दम

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी में एक युवक के साथ मारपीट होने के तीन दिन बाद युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे को कार से टक्कर मारने के बाद बच्चे के परिवार ने युवक से मारपीट की थी। जिसे रामगंजमंडी झालावाड़ रेफर किया गया। मामला बुधवार देर रात सुभाष कॉलोनी का है। वहीं रामगंजमंडी पुलिस शनिवार सुबह झालावाड़ हॉस्पिटल पहुंची जहां मृतक का पीएम करवाकर हमलावारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट ली गई। पुलिस ने आरोपियों को डिटेन भी कर लिया है।

मृतक युवक सोनू सांखला(40) सुभाष कॉलोनी का निवासी है। जो आबकारी कार्यालय के पास रहता था। बीते बुधवार को सोनू रात करीब 10 बजे अपनी कार से घर आया। इस बीच घर से पहले पड़ोस मे एक बच्चा सडक पर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि उस दौरान मृतक सोनू शराब के नशे मे था। जिसने सडक पर खेलते बच्चे को टक्कर मार दी। ऐसे मे बच्चे के पैर पर गाडी का टायर चढ़ गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन बच्चे के पिता जगदीश मीणा, उसके भाई गिरिराज मीणा और मोहन मीणा और परिवार के अन्य लोग बाहर आए। और मृतक सोनू को कार से निकाल कर मारपीट कर दी। जिससे सोनू सांखला के पेट मे गंभीर चोट आने से सोनू के परिजन उसे रामगंजमंडी सीएचसी लेकर गए

मामले मे थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि मृतक सोनू सांखला कोटा स्टोन खदान पर ड्राइवर का काम करता था। जिसके दो लड़के और एक लड़की है बुधवार को बच्चे के टक्कर लगने के बाद मारपीट में सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ था। जो 2 दिन से झालावाड़ जिला हॉस्पिटल के आईसीयू मे एडमिट था। शनिवार सुबह सूचना मिली कि सोनू सांखला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसे मे झालावाड़ हॉस्पिटल पहुंच कर मृतक का पीएम करवाया जा रहा है। वही परिजनों ने जगदीश मीणा, गिरिराज मीणा और मोहन मीणा सहित अन्य लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी है। ऐसे मे आरोपियों को डिटेन कर दिया गया है। मामले मे जाँच की जा रही है ।पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज


Share