दैनिक समाचार
भाजपा मंण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ भाजपा शहर मण्डल सरवाड द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण व बढ़ते तापमान से राहत व जलवायु संतुलन के लिये हाई सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के तहत आज मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक के नेतृत्व में पोधारोपण किया गया व सभी कार्यकर्ताओं को एक पौधा मां के नाम लगाने व उसका संरक्षण करने पर जोर दिया गया इस मौके पर मण्डल महामन्त्री कुशल किशोर सोनी ,पूर्व पार्षद भाजपा नेता भगवान भट्ट पार्षद सुरेश माली पार्षद गणेश माली सीबीईओ रामेश्वर झारोटिया प्रिंसिपल गोपीलाल कीर आदित्य दाधीच दीपेश सिसोदिया लालचंद रतवाल सूरज पेटर रामस्वरूप वैष्णव सत्यनारायण सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे