preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज ने किया वृक्षारोपण , हर दिन को यादगार बनाएं वृक्षारोपण के साथ – लीलाधर त्रिवेदी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज भवन सलूंबर में समस्त समाज जनों ने एकत्रित होकर वृक्षारोपण किया इसमें समाज अध्यक्ष लीलाधर त्रिवेदी कोषाध्यक्ष जयशंकर मेहता के साथ में केशव मेहता गंगा राम जानी दिनेश त्रिवेदी रमेश मेहता श्याम किशोर उपाध्याय कपिल मेहता बसंत पांडे गिरीश राजेंद्र जानी भगवान त्रिवेदी सतीश पवन मेहता गिरीश मेहता सतीश पांडे के साथ में मातृशक्ति मीरा देवी त्रिवेदी रोहिणी पांडे पुष्पा उपाध्याय विद्या जानी के साथ कई गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे समाज के कैलाश चंद्र पांडे ने बताया की समाजजन द्वारा वृक्ष तथा ट्री गार्ड दान में दिए गए समाज जनों द्वारा अपने परिजन की याद में इस स्मृतिवृक्ष शुभ कार्य हेतु मंगल वृक्ष एवं जन्मोत्सव वृक्ष हेतु राशि प्रदान की गई कार्यक्रम की शुरुआत में मां गायत्री पूजन भूमि पूजन एवं वृक्ष पूजन से हुई आराध्य पांडे के जन्मदिन का शुभ अवसर मिलने से प्रथम पौधा पारिजात लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही 51 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा आज के दिन में 44 पौधे लगाए गए


Share