preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

असम के राज्यपाल ने किया बर्ड पार्क का अवलोकन , किया पौधरोपण, सफेद कपोत को मुक्त कर दिया शांति का संदेश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को शहर के गुलाबबाग स्थित बर्ड पार्क का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने पौधरोपण किया साथ ही सफेद कपोत छोड़ कर शांति और सौहार्द का संदेश भी दिया असम के राज्यपाल कटारिया एवं सांसद डॉ मन्नालाल रावत रविवार सुबह गुलाबबाग स्थित बर्ड पार्क पहुंचे यहां उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव) डीके तिवारी आदि ने उनका स्वागत किया कटारिया ने बर्ड पार्क का अवलोकन किया और यहां की गतिविधियों की जानकारी ली इस दौरान उप वन संरक्षक डीके तिवारी और रजत भार्गव ने रेस्क्यू सेंटर के बारे में अवगत कराया और बताया कि इस रेस्क्यू सेंटर पर विभिन्न घायल पक्षियों को उपचार प्रदान किया जाता है राज्यपाल कटारिया और सांसद रावत ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इससे घायल पक्षियों को जीवनदान प्राप्त हो रहा है बुजुर्गों के लिए गोल्फ कार्ट इस दौरान उप वन संरक्षक डी के तिवारी ने बर्ड पार्क के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बर्ड पार्क के मुख्य द्वार पर एक गोल्फ कॉर्ट की भी व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से बुजुर्गों को बर्ड पार्क का निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा


Share