preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

महिला सशक्तिकरण को समर्पित उद्योगिनी द एक्सपो की दो दिवसीय प्रदर्शनी संपन्न हुई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मे पहली बार महिलाओं उद्यमियों को मंच मिला है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यमी एक्सपो द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया दो दिवसीय प्रदर्शनी मीशु कथूरिया आयोजित हुई जिसमें घर मे ही अपना व्यवसाय करने वाली महिलाओ को प्रोमोट कर प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें शहर की करीब 22 उद्यमी महिलाओं ने आगे आकर प्रदर्शनी मे खुद के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की शॉप लगाईं शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारम्भ डीवाईएसपी नरेंद्र कुमार पारीक ने किया रविवार को प्रदर्शनी के अंतिम दिन शहर की महिलाएं खरीदारी कर रहीं हैं जो रात 9 बजे तक चलेगी शहर के पंचमुखी रोड स्थित सेलिब्रेशन मे प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी मे साड़ी शूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हर्बल क्रिम्स और महिलाओ के एवं घरेलू सम्रागी की शॉप लगाईं गई जिसमे शहर की उद्यमी महिलाओ ने उत्साह से मार्केट लगाया जिसमे ग्राहकों को अपने अपने प्रोडक्ट की जानकारी लेकर खरीदारी करवाई जा रही है प्रदर्शनी मे आकर्षक मार्केट बनाकर दोनों लाइन मे शॉप लगाईं गई प्रदर्शनी आयोजिका मिशु कथूरिया ने बताया कि रामगंजमंडी शहर मे प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य उद्यमी महिलाओ को मंच प्रदान करना है। प्रदर्शनी में 22 उद्यमी ने शॉप लगाईं। जिनके परिजन भी उन्हें सपोर्ट कर आत्मनिर्भर बनने का हौसला दे रहे है।


Share