preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, चांदी के आभूषण व मोटरसाइकिल लेकर चोर हुऐ फरार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम हिंगतडा में एक मकान में अज्ञात चोरों ने शनिवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है अज्ञात चोर मकान से चांदी के आभूषण सहित मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान सिंह मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया जानकारी के अनुसार हिंगतड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सज्जन पुत्र रामनिवास कीर के मकान में घुसकर एक कमरे में सो रहे परिवार वालों को दरवाजे के बाहर से कुंडी लगाकर अंदर बंद कर दिया सुबह चला वारदात का पता इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखे लोहे के बक्से से चांदी के आभूषण व एक डीलक्स मोटरसाइकिल को चोरी कर भागने में सफल रहे चोरी की वारदात का पता अलसुबह चला सुबह चार बजे के लगभग परिवार के लोग उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की जिस पर दरवाजा नहीं खुला कमरे के बाहर कुंदी लगी होने पर परिवार वालों की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे व दरवाजे की कुंदी खोली वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली परिवारजनों ने बताया कि कमरे में बक्से का ताला टूटा है व कपड़े बिखरे हुए मिले अज्ञात चोर बक्से में रखें 400 ग्राम चांदी के कड़े व दरवाजे में खडी मोटरसाइकिल चोरी कर ली जिस पर सरवाड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया है पीड़ित की रिपोर्ट पर सरवाड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है


Share