दैनिक समाचार
मालपुरा से देवली तक सड़क बनाने के लिए बजट में 20 करोड़ रुपए की घोषणा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ अभिनव सैनी बघेरा राजस्थान सरकार के बजट में मालपुरा से देवली तक सड़क की चौड़ाईकरण व निर्माण हेतु 20 करोड रुपये की घोषणा की है ब्रह्माणी माता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट मे मालपुरा रिण्डलिया मान्दोलिया खेजडा का बास देवगाँव बघेरा हिसामपुर नासिरदा देवली तक सड़क निर्माण व चौड़ाईकरण हेतु 20 करोड़ रूपए की घोषणा की है जिससे ग्रामीणो को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र का विकास भी होगा। इस सड़क मार्ग की बजट में घोषणा से ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया