preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

बजट में सराडी गिंगला मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण की घोषणा , मार्च में सराडी दौरे पर आए मंत्री खराड़ी और विधायक अमृत लाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया था आश्वासन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी बुधवार को राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए पूर्ण बजट में सराडी गिंगला मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज की घोषणा से ग्रामवासियों की वर्षो से लंबित मांग पूरी हुई हे भाजपा की सरकार बनने के बाद मार्च 2024 में मेवल दौरे पर आए जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी एवं विधायक सलूंबर अमृत लाल मीणा सराडी आए और टूटी पुलिया का निरक्षण किया था तब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं शक्ति केंद्र प्रभारी झमक लाल जैन आदि ने सराडी गिंगला मार्ग पर गोमती नदी पर क्षतिग्रस्त रपट की जगह हाई लेवल ब्रिज की मांग प्रमुखता से रखी थी बजट सत्र में इस पुलिया निर्माण की घोषणा होने पर भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पंचायत प्रभारी झमक लाल जैन ,पंचायत समिति सदस्य शारदा भील,सरपंच गंगाराम भील,पूर्व सरपंच शंकर भील, लक्ष्मण सिंह पानीकोट्डा, नरेश सालवी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ओर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी,विधायक अमृत लाल मीणा का आभार जताया है


Share