दैनिक समाचार
पुलिस ने आपरेशन जागृति के तहत बालिकाओं को दी पोक्षो एक्ट की जानकारी
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
सरवाड़ पुलिस ने ऑपरेशन जागृति अभियान शुरू किया है वहीं जिसका उद्देश्य बालक-बालिकाओं को पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) अधिनियम की जानकारी देना है इस अभियान के तहत, सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान मीणा ने पीएम श्री एवं महात्मा गांधी विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को इस कानून की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं पुलिस अधिकारी ने बच्चों को समझाया कि पोक्सो अधिनियम बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाए गए कानून का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है उन्होंने बच्चों को बताया कि यह कानून कैसे काम करता है व अगर वे किसी भी प्रकार के शोषण का सामना करते हैं तो उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए इसके अलावा, पुलिस अन्य स्कूलों में भी जाकर बच्चों को इस कानून के बारे में जागरूक कर रही है ताकि सभी बच्चे अपने अधिकारों और सुरक्षा के उपायों के बारे में अच्छी तरह से जान सकें पुलिस का यह अभियान समाज में बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है